spot_img
HomeDibrugarhDibrugarh : असम में एचएमपीवी का पहला केस आया सामने, दस महीने...

Dibrugarh : असम में एचएमपीवी का पहला केस आया सामने, दस महीने का बच्चा हुआ संक्रमित

डिब्रूगढ़ (असम) : Dibrugarh (Assam) ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ जिले में दस माह का एक बच्चा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human Metapneumovirus) (एचएमपीवी) से संक्रमित पाया गया है। असम में इस मौसम एचएमपीवी का यह पहला केस है। डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएमसीएच) में बच्चे का इलाज चल रहा है। फिलहाल डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बतायी है।

एएमसीएच के अधीक्षक डॉ. ध्रुवज्योति भुइंया (MCH Superintendent Dr. Dhruv Jyoti Bhuinya) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बच्चे को चार दिन पहले सर्दी संबंधी लक्षण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि लाहोवाल स्थित आईसीएमआर-आरएमआरसी से परीक्षण के नतीजे मिलने के बाद बीते दिन एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

डॉ. भुइयां ने कहा कि यह एक नियमित जांच थी, जिसके दौरान एचएमपीवी संक्रमण का पता चला। बच्चे की हालत अब स्थिर है। यह एक सामान्य वायरस है और इसको लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है।

लाहोवाल स्थित आईसीएमआर के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बिश्वजीत बरकाकोती के अनुसार एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। वर्ष 2014 से डिब्रूगढ़ जिले में एचएमपीवी के कुल 110 मामलों का पता चला है। यह इस मौसम का पहला मामला है। हर साल इसका पता चलता है और यह कुछ भी नया नहीं है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर