डिब्रूगढ़ (असम) : (Dibrugarh) असम के दुलियाजान के माजमाजिया क्षेत्र (Majmajia area of Duliajan, Assam) में बीती रात भीषण अग्निकांड की घटना घटी। यह आग सोनापुर नामघर के मुख्य द्वार के सामने ऑयल इंडिया लिमिटेड की गैस पाइपलाइन में विस्फोट के साथ शुरू हुई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग (brigade vehicles) की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, घटना के बाद भी लगातार प्राकृतिक गैस का रिसाव जारी है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मौके पर स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ ऑयल इंडिया का सुरक्षा विभाग (security department of Oil India) भी तैनात कर दिया गया है। प्रशासन स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है और अग्निकांड के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों ने घटना के समय तेज आवाज और आग की लपटें देखी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। विस्तृत सूचना की प्रतीक्षा की जा रही है।