India Ground Report

Dhubri: ड्रग्स और गांजा समेत एक गिरफ्तार

धुबड़ी :(Dhubri) धुबड़ी जिला के चापर इलाके में पुलिस की टीम (police team) ने अभियान चलाकर गांजा और ड्रग्स समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बीती रात सालकोसा पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में गांजा और ड्रग्स समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान संतोषपूर निवासी जहान अली के रूप में की गई है।

गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने 29 प्लास्टिक के छोटे-छोटे सीसी में भरकर रख गए ड्रग्स के अलावा गांजा भी जब्त किया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version