India Ground Report

Dhemaji: रेलवे लाइन किनारे मिला अज्ञात युवती का शव, हत्या की आशंका

धेमाजी: (Dhemaji) धेमाजी जिलांतर्गत सिसिबरगांव में गाइ नदी के ऊपर बने रेलवे लाइन पर गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी शिनाख्त करवाने की कोशिश कर रही है।

गुरुवार सुबह आरपीएफ के जवान रेलवे लाइन की निगरानी कर रहे थे। तभी उन्हें रेलवे ट्रैक के किनारे कूड़े के ढेर में छिपा युवती का शव मिला। शव के पास एक थैले से सैंडल और जैकेट भी बरामद की। हालांकि, युवती की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र 15-18 साल के बीच होने का अनुमान है। लोगों ने संदेह व्यक्त किया है कि किसी ने युवती की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। आरपीएफ के जवानों ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीआरपी युवती की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

Exit mobile version