India Ground Report

Dhemaji: सड़क दुर्घटना में 7 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

धेमाजी:(Dhemaji) जिले के जोनाई के अपर बिजयपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-515 पर हुई एक सड़क दुर्घटना में 7 लोग घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना गुरुवार की रात उस समय हुई जब एक यात्री मैजिक (एएस-07एसी-4861) और स्विफ्ट डिजायर (एएस-06टी-8707) की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हादसे में दोनों वाहनों में सवार कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने 108 एंबुलेंस सेवाओं की मदद से उन्हें जोनाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रोनासा के दिवजनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जोनाई पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version