India Ground Report

Dharamshala : राष्ट्रपति दौरा : पैराग्लाइडिंग व ड्रोन फ्लाइंग पर छह मई को पूरे जिला में रहेगी रोक

धर्मशाला : धर्मशाला में राष्ट्रपति के प्रस्तावित प्रवास के दौरान छह मई को सुरक्षा की दृष्टि से कांगड़ा जिला में पैराग्लाइडिंग, ड्रोन फ्लाइंग, हाॅट एयर बैलून, एयरो स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों पर पूर्णतय प्रतिबंध रहेगा, जबकि आईपीएल मैचों के दौरान पांच और नौ मई को धर्मशाला उपमंडल में उपरोक्त गतिविधियों पर विराम रहेगा। इसमें पुलिस प्रशासन तथा सुरक्षा एजेंसियों को छूट रहेगी।

जिला दंडाधिकारी हेमराज बैरवा ने वीरवार को इस बाबत आदेश पारित करते हुए कहा कि विशिष्ट अतिथियों तथा दर्शकों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह आदेश जारी किए गए हैं। कोई भी संस्था, व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करेगा तो आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बाबत आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस प्रशासन, उपमंडलाधिकारियों, जिला पर्यटन अधिकारी तथा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को भी कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी स्तर पर विशिष्ट अतिथियों तथा दर्शकों की सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हो।

Exit mobile version