India Ground Report

Dharamshala : क्रिकेटर कोहली और दिनेश कार्तिक मंगलवार को पहुंचेंगे धर्मशाला

धर्मशाला : आईपीएल के लिए आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान और अहम खिलाड़ी विराट कोहली और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक मंगलवार को धर्मशाला पहुंचेंगे। टीम के अन्य सभी खिलाड़ी और स्टाफ आज धर्मशाला पहुंच चुके हैं।

एचपीसीए के प्रेस सचिव मोहित सूद ने बताया कि आरसीबी की टीम धर्मशाला में पहुंच गई है। विराट कोहली व दिनेश कार्तिक टीम के साथ धर्मशाल आज नहीं पहुंचे हैं। मंगलवार को दोनों खिलाड़ी धर्मशाला पहुंचकर अपनी टीम को ज्वाइन करेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों ही टीमें मंगलवार को धर्मशाला स्टेडियम में अभ्यास भी करेंगी।

उन्होंने बताया कि धर्मशाला पहुंच चुकी आरसीबी की टीम मंगलवार शाम को पांच बजे से आठ बजे तक और पंजाब की टीम छह से नौ बजे तक अभ्यास करेगी। इसी तरह बुधवार को आरसीबी फिर पांच से आठ बजे और पंजाब छह से नौ बजे रात तक अभ्यास करेगी। नौ मई को शाम सात बजे से पंजाब व आरसीबी की टीमें धर्मशाला स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

Exit mobile version