India Ground Report

Dharamshala : करोड़ों की ठगी मामले का आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार

धर्मशाला : नगरोटा बगवां पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी मामले के आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नगरोटा बगवां के व्यक्ति को 13.85 करोड़ रुपये की चपत लगाई थी। यहीं नहीं पीडि़त को ट्रेडिंग कंपनी बनाने का झांसा देकर 60 फीसदी हिस्सेदारी की पेशकश भी आरोपी द्वारा की गई थी। पीड़ित ने करीब 11 माह में विभिन्न बैंकों से लोन लेकर आरोपी को राशि दी थी, लेकिन सात साल तक कोई रिटर्न न आने पर व्यक्ति को ठगी का एहसास हुआ, जिस पर उसने नगरोटा बगवां थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नगरोटा बगवां पुलिस ने आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 38 वर्षीय सर्वदमन सिंह सिसोदिया के रूप में हुई है जो बांद्रा, मुंबई का रहने वाला है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने नगरोटा बगवां के एक ट्रांसपोर्टर को एक फ्रूट ट्रेडिंग कंपनी बनाने का झांसा दिया था, जिसमें ट्रांसपोर्टर को 60 प्रतिशत हिस्सेदारी देने की पेशकश की गई थी। जिस पर ट्रांसपोर्टर ने विभिन्न बैंकों से लोन लेकर 10 से 11 महीने में करीब 13.85 करोड़ रुपए निवेश किए। उसे उम्मीद थी कि इतनी बड़ी रकम निवेश करने पर रिटर्न आएग, लेकिन 7 साल तक ट्रांसपोर्टर को कोई रिटर्न न आने पर उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने नगरोटा बगवां थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी।उधर, एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर पुलिस ने एक टीम गठित की थी। टीम द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी, जिसे चंडीगढ़ के एक अस्पताल से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वीरवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

Exit mobile version