India Ground Report

Dhanbad: धनबाद में पुंज सिंह के ठिकानों पर ईडी का रेड

धनबाद:(Dhanbad) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों पर एक बार फिर से दबिश दी है। शनिवार अहले सुबह से ही ईडी की टीम धनबाद के मेंमको मोड़ क्षेत्र स्थित कासा सोसाइटी स्थित आवास और झरिया हेटलिबांध स्थित उनके भाई सतेन्द्र सिंह के आवास पर छापेमारी कर रही है।

छापेमारी में केंद्रीय सुरक्षा बल को रखा गया। किसी को भी बाहर आनेजाने की इजाजत नहीं है। बताया जाता है कि ईडी की टीम ने अंदर जाते ही घर के सभी सदस्यों से मोबाइल जब्त कर लिया है और घर के अंदर रखे कई अहम दस्तावेजो को खंगाल रही है। इस दौरान टीम को कुछ अहम दस्तावेज हांथ लगने की भी सूचना है।

ज्ञात हो पुंज सिंह बिहार में 400 करोड़ के बालू घोटाले के आरोपित है। जिसमे ईडी ने पहले भी पुंज सिंह और इनके साथी करीबियों के यहां छापेमारी कर चुकी है। इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

Exit mobile version