India Ground Report

Dhamtari : दीपावली पर्व को लेकर बाजार में रौनक, व्यापारियों के चेहरे खिले

धमतरी : दीपावली पर्व को लेकर बाजार में रौनक है। दुकानों में ग्राहकों की भीड़ से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। इस साल मौसम साफ रहने और फसल उत्पादन बेहतर होने से शहर का बाजार चमका है। पुष्य नक्षत्र से शुरू हुआ या बाजार धनतेरस में भी जारी रहा। लक्ष्मी पूजन के दिन भी अच्छी खरीद बिक्री होने की संभावना है।

धमतरी शहर में शहर के अलावा आसपास के गांव से काफी संख्या में ग्रामीण खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। इस साल दीपावली बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार धनतेरस में दो दिन के भीतर लगभग पांच करोड़ तक व्यापार हुआ है। दीपावली पर्व को लेकर बाजार गुलजार है। सुबह से लेकर शाम तक बाजार में ग्राहकों की भीड़ लग रही है, जिससे व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। कपड़ा दुकान, सराफा व्यवसाय, इलेक्ट्रानिक, दोपहिया वाहन की दुकानों सहित अन्य दुकानों में ग्राहकों को भीड़ लग रही है। ग्राहकों की भीड़ के चलते धमतरी शहर में कई बार जाम की स्थिति बन रही है।

पर्व के चलते सुबह 10 बजे से ही दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लग रही है। शहर के मकई चौक से लेकर रामबाग तक का क्षेत्र व्यावसायिक क्षेत्र है। इस क्षेत्र में ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। मकई चौक, बालक चौक, मठ मंदिर चौक, सदर मार्ग में कई बार जाम की स्थिति भी बन रही है। धनतेरस के बाद नरक चौदस के दिन भी बाजार में काफी भीड़ देखने को मिली। कई बार जाम की स्थिति के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लक्ष्मी पूजन के दिन भी बाजार में भीड़ उमड़ेगी।

सराफा व्यवसायी संकेत लुनावत ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर इस बार अच्छी खरीदी-बिक्री हो रही है। इस साल मौसम साफ होने का सीधा असर फसल के उत्पादन पर पड़ा है। फर्नीचर विक्रेता नरेंद्र साहू ने बताया कि इस बार दीपावली पर्व पर अच्छी बिक्री हो रही है। फ्रिज पंखें , टेलीविजन, फर्नीचर व अन्य सामान की पहले ही बुकिंग हो गई थी, अब जाकर ग्राहक सामान ले जा रहे हैं। नामी कंपनियों के साथ ही स्थानीय कंपनियों के एलसीडी, प्रोजेक्टर व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण का लक्ष्मी पूजन के दिन भी उठाव होगा।

Exit mobile version