India Ground Report

Dhamtari : छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने किया अंतरजिला बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार, 17 बाइक जब्त

धमतरी: (Dhamtari) बैंक, अस्पताल और गंगरेल बांध समेत कई जगहों पर लोगों की खड़ी बाइक को (inter-district bike thief gang) चोरी करने वाले अंतरजिला बाइक चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपित कोंडागांव व केशकाल से है। आरोपितों के पास से पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चोरी के 17 बाइक को जब्त कर कार्रवाई की है।

धमतरी सिटी कोतवाली पुलिस (Dhamtari City Kotwali Police) से मिली जानकारी के अनुसार सात जुलाई को प्रार्थी उत्तम तिवारी (applicant Uttam Tiwari) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने अपने बाइक को एयू बैंक के सामने खड़ी की थी, जिसे कुछ समय बाद आकर देखा तो गायब था। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर बाइक की चोरी करना स्वीकार किया। इस दौरान पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के मुख्य आरोपित कश्यप पटेल निवासी अड़ेगा, थाना केशकाल, जिला कोंडागांव को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

आरोपितों ने धमतरी सहित अन्य जिलों से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों द्वारा बताए जगहों से पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की, जहां से कुल 17 बाइक जब्त की गईं। चोरी की गई गाड़ियों को आरोपित विल्लू कोर्राम एवं गणेश भारद्वाज को बेचे जाने की जानकारी मिलने पर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों ने एयू बैंक टिकरापारा के पास धमतरी, श्रीराम हास्पिटल के पास, तीसरा बाइक को चटर्जी अस्पताल के पास तथा चौथे बाइक को अंगारमोती परिसर गंगरेल से बाकी अन्य जिले कांकेर के चारामा बाजार से सात मोटर सायकल एवं लखनपुरी से एक व कोरर से दो मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपितों में कश्यप पटेल उम्र 54 वर्ष ग्राम अड़ेगा, थाना केशकाल जिला कोण्डागांव, विल्लू कोर्राम उम्र 29 वर्ष ग्राम छींदपारा थाना माकड़ी, जिला कोण्डागांव और गणेश कुमार भारद्वाज 57 वर्ष निवासी ग्राम जरनडीह थाना केशकाल, जिला कोंडागांव शामिल है।

Exit mobile version