India Ground Report

Dhaka: बांग्लादेश में आतंकी समूह जमातुल अंसार फिल हिंदाल शरकिया का महमूद दो साथियों के साथ पकड़ा गया

ढाका:(Dhaka) बांग्लादेश की नाक में दम करने वाले आतंकी समूह जमातुल अंसार फिल हिंदाल शरकिया का अमीर मोहम्मद अनीसुर रहमान उर्फ महमूद दो साथियों के साथ रैपिड एक्शन बटालियन के हत्थे चढ़ गया। इन तीनों की गिरफ्तारी सोमवार सुबह मुंशीगंज के लौहाजंग में इनके ठिकाने पर मारे गए छापे के दौरान हुई है।

रैपिड एक्शन बटालियन के विधि और मीडिया प्रकोष्ठ के निदेशक कमांडर खांडेकर अल मोइन ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इनके पास से स्थानीय और विदेशी आग्नेयास्त्र, बम बनाने के उपकरण, चरमपंथी पर्चे और नकदी जब्त की गई। सुबह 11:30 बजे राजधानी ढाका के कवरान बाजार स्थित बटालियन के मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरा विवरण जारी किया जाएगा।

Exit mobile version