India Ground Report

Dhaka : शेख हसीना की पार्टी के पूर्व सांसद माजिद को जेल भेजा गया

ढाका : (Dhaka) देश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) की पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग के पूर्व सांसद एडवोकेट माजिद खान को आज हत्या के एक मामले में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने हबीगंज-2 निर्वाचन क्षेत्र (बनियाचोंग-अजमिरीगंज) के पूर्व सांसद माजिद को कल ढाका के फार्मगेट इलाके से गिरफ्तार किया था।

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, माजिद को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार कर बनियाचोंग पुलिस स्टेशन को सौंपा था। बनियाचोंग पुलिस ने उन्हें हबीगंज कोर्ट के समक्ष पेश किया। बनियाचोंग थाना प्रभारी गुलाम मुस्तफा के अनुसार, हबीगंज अदालत के मुख्य वरिष्ठ न्यायाधीश अब्दुल अली ने माजिद को जेल भेजने का आदेश पारित किया। उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद माजिद पिछले साल पांच अगस्त को सरकार विरोधी आंदोलन के दौरान नौ लोगों की हत्या से जुड़े मामले में दूसरे आरोपित हैं। पूर्व सांसद माजिद पर रिपन शील की हत्या के आरोप का भी एक मामला है।

Exit mobile version