India Ground Report

Dhaka: बांग्लादेश में नदी में नौका पलटी, चार शव बरामद

ढाका:(Dhaka) बांग्लादेश की राजधानी ढाका के केरानीगंज उप जिला के तेलघाट क्षेत्र में लगभग 70 से 80 यात्रियों को ले जा रही एक स्टीमर नौका रेतीली चट्टान से टकराकर बूढ़ी नदी में डूब गई। राहत और बचाव दल ने नदी से चार शव बरामद किए हैं।

अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के मुताबिक यह घटना रविवार रात करीब सवा आठ बजे की है। इस नौका के पलटने पर अधिकांश यात्री तैरकर किनारे निकलने में सफल रहे। कुछ लोगों को नदी से जीवित निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया

Exit mobile version