India Ground Report

DEVRIYA : मोहर्रम की दसवीं पर अजादारों ने निकाला जुलूस, सुपुर्द-ए-खाक हुए अकीदत के फूल

जनमेजय सिंह
देवरिया : माहे मोहर्रम की दसवीं को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज अजादारों ने जुलूस निकाला। पूर्व निधार्रित स्थलों से निकला जुलूस अपने निर्धारित मार्गों से होते हुए करबला तक पहुंचा, जहां ताजिया और अकीदत के फूल को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं।


जनपद के लार, सलेमपुर, मदनपुर व बरहज सहित सभी क्षेत्रों में अकीदतमंदों ने जुलूस निकाला और गम का इजहार किया। पुरदर्द नौहों और मातम की सदाओं से अकीदतमंदों की आंखें छलछला आईं। लार इलाके में भी दसवीं मोहर्रम का जुलूस अकीदत के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया। इस दौरान मेले का भी आयोजन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिलाधिकारी, एसपी के साथ जुलूस की सुरक्षा में लगाए गए मजिस्ट्रेट भी भ्रमणशील रहे।
मोहर्रम पर सुबह का जुलूस नगर के विभिन्न वार्डों से निकाला गया और परंपरागत स्थान चौक में पहुंचा, जहां पर विभिन्न स्थानों से आए ताजिया का मिलन हुआ। इसके पश्चात सभी ताजिया अपने-अपने मूल स्थान पर वापस हो गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सलेमपुर देवानंद, प्रभारी निरीक्षक लार नवीन सिंह समेत तमाम पुलिस कर्मी व पीएसी के जवान सुरक्षा में तैनात रहे।

Exit mobile version