India Ground Report

मुंबई में डेवलपर पर 55 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज, मालिकों को बिना बताए दूसरों को बेचा फ्लैट

मुंबई: मुंबई में एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें एक डेवलपर ने पुनर्विकसित हो रही इमारत के निवासियों को बिना उनकी जानकारी के उनके फ्लैट बेच दिए। यह मामला वर्सोवा के यारी रोड स्थित एक इमारत से जुड़ा है, जहां डेवलपर अमरजीत शुक्ला और उनकी कंपनी ‘मिड सिटी हाइट्स’ को रीडेवलपमेंट का ठेका मिला था। कंपनी ने निवासियों से उनके घर तय समय पर वापस सौंपने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

जांच में सामने आया कि 13 निवासियों के कुल 14 फ्लैट बिना उन्हें सूचित किए दूसरों को बेच दिए गए। जब तय समय पर फ्लैट न मिलने पर निवासियों ने इसकी वजह जानने की कोशिश की, तो उन्हें डेवलपर की इस धोखाधड़ी का पता चला।

इसके बाद निवासियों ने वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें डेवलपर पर 55 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के तहत अमरजीत शुक्ला के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version