India Ground Report

Deoria : उप्र के देवरिया में जमीन के विवाद में छह लोगों की हत्या

देवरिया:(Deoria) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां रुद्रपुर के पास फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस पहुंची है और पुलिस छानबीन में जुटी है। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली इलाके के फतेहपुर के लेहड़ा टोला पर सोमवार की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के प्रतिशोध में उमड़ी भीड़ ने आरोपी पक्ष के सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे पर पहुंच कर सत्यप्रकाश दुबे को मार डाला।

इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दो मासूम, महिला और एक अन्य की हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई। घटनास्थल पर चीख-पुकार मची है। सनसनीखेज घटना की जानकारी पर जिला व पुलिस के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए। स्थानीय पुलिस हिंसा से निपटने में जुटी हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पीएसी पहुंच रही है।

उधर, छह लोगों की हत्या के मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने आलाधिकारियों को मौके पर पहुंचने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version