India Ground Report

Deoria : पिता-पुत्र के विवाद में पड़ोस के युवक की चाकू घोंपकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

भलुअनी के बाबू बभनी का रहने वाला था युवक

थानेदार ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली

देवरिया : भलुअनी थानाक्षेत्र में पिता-पुत्र के विवाद में रविवार की रात पड़ोस के एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानेदार गांव में पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

भलुअनी थाना क्षेत्र के बाबू बभनी गांव के रहने वाले महबूब आलम (35) पुत्र रईस रविवार होने के चलते गांव गए हुए थे, जहां पिता-पुत्र में विवाद होने पर बेटा शराब के नशे में पिता को चाकू लेकर मारने के लिए दौड़ाया। पिता भागकर गांव में कहीं छिप गया। बेटा पिता को खोजने लगा। इसी बीच उसके घर से कुछ दूरी पर महबूब का घर था। मनबढ़ युवक पिता को खोजते हुए महबूब के घर पहुंचा। जहां उसने पिता को लेकर विवाद किया और युवक ने महबूब आलम को घोंप दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग घायल महबूब आलम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही थानेदार अर्चना सिंह घटनास्थल में पहुंचीं और मामले की जानकारी ली। उधर, जिला अस्पताल के चिकित्सकों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version