India Ground Report

Dehradun: उत्तराखंड को आज मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

देहरादून:(Dehradun) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस को गुरुवार सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ट्वीट कर प्रधानमंत्री का आभार जताया- `प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में उत्तराखंड का सर्वांगीण विकास हो रहा है। प्रदेश में रेलवे ट्रैक का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण आपकी दूरदर्शिता एवं प्रतिबद्धता का ही प्रतिफल है। आज आपके कर कमलों से देहरादून- दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ रहा है। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपका कोटि-कोटि आभार प्रधानमंत्री जी।’

कई सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है। इसमें आटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे हैं। चेयर को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है। ट्रेन की औसत गति 60 किमी प्रति घंटा होगी। ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफार्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टायलेट हैं। पावर बैकअप का भी इंतजाम है। इस ट्रेन में आठ कोच हैं, जिनकी कुल क्षमता 570 यात्रियों की है।

Exit mobile version