India Ground Report

Dehradun : नशा तस्कर से 55 लाख की स्मैक बरामद

देहरादून: (Dehradun) नारकोटिक्स विभाग ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने ड्रग पैडलरों को नशा उपलब्ध कराने वाले ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया है। इसे श्यामपुर थाना क्षेत्र से 55 लाख रुपये के स्मैक समेत गिरफ्तार किया गया है। नशा तस्कर से 550 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। इस वर्ष 42 नशा तस्करों से दो करोड़ 52 लाख रुपये की अवैध सामग्री बरामद हुई है।

नारकोटिक्स विभाग ने बताया कि एंटी नाकोटिक्स टास्क फोर्स ने देर रात कांगड़ी के पास अमित कुमार पाल निवासी सेवला कला देहरादून से 550 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। अमित पटेल नगर और आसपास के स्कूलों में ड्रग पैडलरों के माध्यम से यह सामग्री वितरित करता था। 37 वर्षीय अमित के विरुद्ध पहले भी थाना विकासनगर और डालनवाला में मुकदमे दर्ज हैं। अब तक 42 बड़े नशा तस्करों के कब्जे से दो किलोग्राम स्मैक, 23 किलोग्राम चरस, 7 किलो अफीम, 1500 नशीले इंजेक्शन, 4.50 लाख नशीली दवाइयां, 17 लाख नकली एंटीबायटिक कैप्सूल और गोलियां बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत 2 करोड़ 52 लाख आंकी गई है।एसएसपी एसटीएफ ने एंटी नारकोटिक्स टीम को 5 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया है।

Exit mobile version