India Ground Report

Dehradun : सचिवालय ए और पैंथर्स शानदार प्रदर्शन करके मोनाल कप 2025 के फाइनल में

देहरादून : (Dehradun) मोनाल कप 2025 (Monal Cup 2025) के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबलों में सचिवालय ए और सचिवालय पैंथर्स (Secretariat A and Secretariat Panthers) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दोनों मैच महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए।

सेमीफाइनल–1: सचिवालय ए की 5 विकेट से जीत

पहले सेमीफाइनल में सचिवालय डेंजर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 135 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से नूर ने 34 और मनोज बिष्ट (Manoj Bisht) ने 29 रन का योगदान दिया। सचिवालय ए की ओर से आशुतोष विमल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय ए ने संतुलित बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 17.3 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। हरीश सैनी और राहुल जेटली (Harish Saini and Rahul Jaitley) ने 37-37 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। सचिवालय डेंजर के अमित तोमर को 2 विकेट मिले। उत्कृष्ट ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए आशुतोष विमल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सेमीफाइनल–2: पैंथर्स की 6 विकेट से आसान जीत

दूसरे सेमीफाइनल में सचिवालय वॉरियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 88 रनों पर सिमट गई। राजीव तड़ियाल (Rajiv Tadiyal) ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। पैंथर्स के जितेंद्र सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पैंथर्स ने आक्रामक शुरुआत की और मात्र 9 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए प्रमोद नेगी (Pramod Negi) ने 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। रोहन सैनी (Rohan Saini) ने वॉरियर्स की ओर से 2 विकेट लिए। धुआंधार बल्लेबाजी के लिए प्रमोद नेगी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

फाइनल मुकाबला रविवार को

मोनाल कप 2025 का फाइनल मुकाबला सचिवालय ए बनाम सचिवालय पैंथर्स के बीच रविवार को खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी।

Exit mobile version