India Ground Report

Dehradun : नोडल अधिकारी शीघ्र नियुक्त किए जाएं: मुख्य सचिव

देहरादून : (Dehradun) मुख्य सचिव राधा रतूड़ी(Chief Secretary Radha Raturi) की अध्यक्षता में सचिवालय में 16वें वित्त आयोग को राज्य की ओर से प्रेषित की जाने वाली संस्तुतियों की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी विभागों की प्रथम बैठक आहूत की गई।

बुधवार को मुख्य सचिव ने सभी विभागों को 16वें वित्त आयोग के सम्बन्ध अपने-अपने नोडल अधिकारी जल्द से जल्द नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में राज्य के सन्दर्भ में 16वें वित्त आयोग के सभी बिन्दुओं और विभिन्न पहुलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, सचिव दिलीप जावलकर, वी षणमुगम, अरविन्द सिंह हयांकी, डा. रंजीत कुमार सिन्हा सहित विभिन्न विभागों अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version