देहरादून : (Dehradun) मोनाल कप 2025 (Monal Cup 2025) के अंतर्गत 09 दिसंबर 2025 को महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड (Maharana Pratap Cricket Ground on December 9, 2025) में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें सचिवालय हरिकेन और सचिवालय ईगल्स (Secretariat Hurricanes and Secretariat Eagles) ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल से पहले मजबूत दावेदारी पेश की।
पहला मुकाबला: सचिवालय हरिकेन बनाम लायंस
पहले मैच में सचिवालय हरिकेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। टीम की ओर से विनोद शर्मा ने 43 रनों की अहम पारी खेली, जबकि ओमीश कुमार ने 31 रन जोड़े। लायंस की तरफ से माधव नौटियाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।
140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस की टीम 95 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी में माधव नौटियाल ने 30 और धीरेन्द्र सिंह ने 22 रन बनाए। हरिकेन की ओर से ओमीश कुमार ने 4 विकेट और सुनील ने 3 विकेट लेकर विपक्षी टीम को बांधे रखा। इस प्रकार सचिवालय हरिकेन ने 44 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ओमीश कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
दूसरा मुकाबला: सचिवालय ईगल्स बनाम सचिवालय राइजिंग
दिन के दूसरे मैच में सचिवालय ईगल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 183 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। भूपेंद्र बिष्ट ने 63 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि सुशील ने 61 रन बनाए। राइजिंग की ओर से अजय सिंह ने 2 विकेट हासिल किए।
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय राइजिंग की टीम संघर्षपूर्ण खेल के बावजूद 171 रनों तक ही पहुंच सकी। टीम के लिए शुभम ने 52 रन बनाए, जबकि ईगल्स की ओर से हिमांशु नेगी ने 2 विकेट लिए। इस तरह सचिवालय ईगल्स ने यह मुकाबला 12 रनों से जीत लिया। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए सुशील को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
मोनाल कप 2025 में अब कल से क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की शुरुआत होगी, जिससे टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ने वाला है।



