India Ground Report

Dehradun: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हरक से बातचीत के वायरल वीडियो को बताया विश्वासघात

देहरादून: (Dehradun) शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व काबीना मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत से फोन पर बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने को विश्वास घात बताया है।प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि हरक सिंह रावत वरिष्ठ नेता और तमाम दायित्व पर रहे हैं लेकिन बातचीत का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने का यह कदम विश्वास खत्म करने वाला है। एक वरिष्ठ नेता को इस प्रकार किसी मंत्री से बातचीत का वीडियो वायरल करना शोभा नहीं देता। जिस विश्वास के साथ उनके साथ मैंने फोन पर बातचीत की, उन्होंने उसकी गोपनीयता भंग की है।

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता हरक सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि हरक सिंह कार में कहीं जा रहे हैं। इसी दौरान वह फोन पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से बात करते हैं।

वीडियो में हरक और अग्रवाल से कई बातें कर रहे हैं। इस दौरान हरक ने बारिश को देखते हुए आईडीपीएल में अतिक्रमण हटाओ अभियान को तत्काल बंद करने का अनुरोध कर रहे हैं। साथ ही अग्रवाल को अपनी बातें मनवाने के भी टिप्स दे रहे हैं।वीडियो के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल भी अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को, इस समय बंद करने पर सहमति जताते हुए सुनाई दे रहे हैं। वही वीडियो वायरल होने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने हरक सिंह रावत पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया है।

Exit mobile version