India Ground Report

Dehradun: गंगा के तेज बहाव में बहा कांवड़िया, नदी के बीच टापू पर फंसा, एसडीआरएफ ने बचाया

देहरादून:(Dehradun) हरिद्वार जनपद के बैरागी घाट (Bairagi Ghat) पर मंगलवार को नदी पार करते समय एक कांवड़िया तेज बहाव में बह गया और नदी के बीच टापू पर जाकर फंस गया। हालांकि एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर कांवड़िया को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के जलालपुर गांव निवासी अरुण राठौर (32) कांवड़ लेकर भगवान शिव को जल चढ़ाने निकले थे। मंगलवार को जनपद हरिद्वार के बैरागी घाट पर कम बहाव में नदी पार कर रहा था। इसी बीच अचानक जल प्रवाह तेज होने से पानी के बहाव में वह बह गया और नदी के बीचोंबीच टापू में फंस गया। मौके पर मुस्तैद बैरागी कैंप की एसडीआरएफ टीम के जवानों ने नदी में छलांग लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद कांवड़िया को रेस्क्यू कर सुरक्षित नदी से बाहर निकाला।

Exit mobile version