India Ground Report

Dehradun : ईद को लेकर दो सुपर जोन और आठ जोन में बांटा देहरादून, यातायात रहेगा डायवर्ट

देहरादून : जिला प्रशासन ने ईद त्योहार सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की है। जिला को दो सुपर जोन और आठ जोन में बांटा गया है। शहर में शनिवार को ‘ईद-उल-फितर’ नमाज के दौरान यातायात प्लान जारी किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिलीप सिंह कुंवर ने ईद त्योहार को लेकर सुरक्षा के लिहाज से जिले को नगर और देहात क्षेत्र में सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। जामा मजिस्द और ईदगाह में नमाज की सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था रहेगी। इसी के तहत ईद के पर्व को लेकर जिलों को 2 सुपर जोन, 8 जोन, 21 सेक्टर तथा 46 सब सेक्टर में विभाजित किया गया है।

जोन में प्रभारी क्षेत्राधिकारी स्तर, सेक्टर में निरीक्षक/थानाध्यक्ष तथा सब सेक्टर में उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। ईद के पर्व के दौरान सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों, हल्का प्रभारी और बीट कांस्टेबल को अपने अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए हैं।

सुबह के समय ईदगाहों के आसपास आवश्यकतानुसार रूट डायवर्ट किया गया है जिससे नमाज के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। शहर क्षेत्रान्तर्गत समय प्रातः 07 बजे से नमाज की समाप्ति तक यातायात डायवर्ट प्लान जारी कर दिया गया है।

ये है रूट प्लान

घंटाघर से चकराता रोड़ की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा। दर्शनलाल चौक से घंण्टाघर होते हुए कैण्ट व बल्लुपूर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। उक्त वाहन राजपुर रोड़ न्यू कैण्ट रोड़ से होते हुऐ बल्लुपूर की ओर जा सकेगे। किशननगर चौक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैण्ट/कौलागढ होते हुऐ दिलाराम/बल्लूपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। बल्लूपुर पर बैरियर लगाकर बल्लूपुर से शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैण्ट या बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

क्लैमेण्टाउन ईदगाह:सहारनपुर/दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चन्द्रमणी मोड से वाईल्ड लाईफ इन्सीट्यूट की ओर डायवर्ट किया जायेगा जहाँ से उक्त उक्त यातायात जीएमएस रोड़ शिमला बाई पास की ओर से आईएसबीटी की तरफ संचालित किया जायेगा।

आईएसबीटी से सहारनपुर/दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यातायात को टर्नर रोड से थाना क्लैमेण्टाउन होते हुऐ बाया सुभाषनगर से दिल्ली /सहारनपुर की ओर भेजा जायेगा।

सभी प्रकार के भारी वाहन सेट टैक्स/आरटीओ चैक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोक दिये जायेगे तथा रिस्पना से जाने वाले भारी वाहन(ट्रक) को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया जायेगा।

ड्यूटी/बैरियर प्वांईटः-घंण्टाघर चौक,बिन्दाल चौक,किशननगर चौक,बल्लूपुर चौक,कौलागढ चौक,टर्नर रोड़,सुभाष नगर तिराहा,चन्द्रबन्दनी चौक,बिन्दाल ईदगाह।

Exit mobile version