भाजपा प्रतिनिधिमण्डल राज्यपाल से 19 को मिलकर कांग्रेस विधायक की लगाएंगे शिकायत
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों का प्रतिनिधि मण्डल राज्यपाल से भेंट कर कांग्रेस विधायक का शिकायत करेगा।
अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस विधायक के देर रात एक अधिकारी के निवास में हंगामा और गाली गलौच दुर्भाग्यपूर्ण है। एक ओर सदन में विधायक विशेषाधिकार हनन को लेकर चिंता जता रहे हैं, दूसरी ओर खुले तौर पर इस तरह से असंसदीय आचरण कर रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने एक जारी बयान में कहा कि एक और विधायक अमर्यादित और असंसदीय शब्दों का उच्चारण कर रहे हैं और दूसरी ओर अपने कृत्य को सही ठहराने के लिए भाजपा पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। सच यह है कि कांग्रेसी विधायकों का गैर जिम्मेदाराना आचरण और निरंकुशता शुरू से ही रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में सचिवालय में एक सचिव की मेज पलटने और धमकाने का मामला भी जनता ने देखा है।
विधायक दिन में अपनी बात कार्यालय या घर अथवा कार्य के समय पर भी रख सकते थे लेकिन जिस तरह से वह देर रात्रि को अधिकारी के घर पहुंचे और गाली-गलौच शुरू की, वह दुखद है। अब उनके किस अधिकार का हनन हुआ जिसे वह बार बार दोहरा रहे हैं उन्हें यह भी स्पष्ट करना चाहिए। हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी अभी इस पर चुप्पी साध कर बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि अब वह गलती मानने के बजाय भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। कानून इस मामले में जो भी करे लेकिन कांग्रेस हाई कमान को भी इस घटना का संज्ञान लेना चाहिए। इस घटना से निदेशक का पूरा परिवार और कॉलेज की छात्र-छात्राएं दहशत में हैं। इस कारण वहां छात्रों ने प्रदर्शन भी किया है। पूरा कॉलेज प्रशासन निदेशक का परिवार और छात्र-छात्राएं कांग्रेस विधायक की धमकी से अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि छात्र-छात्राओं के भविष्य से जुड़े संस्थान में जाकर अमानवीय व्यवहार के खिलाफ मंगलवार को भाजपा विधायकों का प्रतिनिधि मण्डल राज्यपाल से भेंट करेगा। भाजपा महिला मोर्चा और युवा मोर्चा मंगलवार को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि द्वाराहाट विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक मदन विष्ट का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. केकेएस मेर को धमकाते और अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। सत्ताधारी पार्टी और सीएम के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए वायरल वीडियो में नजर आए। पुलिस ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। विधायक ने भी प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निदेशक के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि विधायक की तहरीर पर केस दर्ज नहीं हुआ है।