India Ground Report

Dehradun : बच्चे आनलाइन शोषण का शिकार हो रहे हैं : रेखा आर्य

देहरादून: (Dehradun) महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि निश्चित ही आज के आधुनिक समय में बच्चे ऑनलाइन सेवाओं और इन्टरनेट के अत्यधिक उपयोग के कारण ऑनलाइन शोषण का शिकार हो रहे हैं,जो एक चिंतनीय विषय है, हमें बच्चों को इसके प्रति रोकने के लिए कार्य करना होगा।मंत्री आर्या ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सोमवार को एक दिवसीय गोष्ठी स्टेट कंसल्टेशन प्रोटेक्शन ऑनलाइन चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए ये बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि एक देश के रूप में हमें बच्चों के विरुद्ध हिंसा और यौन उत्पीड़न के प्रति शून्य सहनशीलता की अवधारणा विकसित करनी होगी। क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, उनकी सुरक्षा करना हमारे परिवार, समाज और देश की सबसे अहम जिम्मेदारी है, इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सभी संस्थाओं व समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों को एकजुट होना होगा।

उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है भले ही वह लाभदायक है लेकिन फिर भी हमारे बच्चों में कहीं न कहीं उसका दुष्परिणाम देखने को मिल रहा है।साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन आज के समय में नितांत जरूरी है।ऐसे आयोजनों से हमारे बच्चे जो कि देश का भविष्य हैं उन्हें इसके दुष्परिणाम के बारे में पता चलता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ.गीता खन्ना, आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी, सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास हरिचंद सेमवाल,पूर्व डीजीपी उत्तराखंड अनिल रतूड़ी, भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी सहित पुलिस अधिकारी, विभागीय अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Exit mobile version