India Ground Report

Dehradun : मारकंडा नदी पर बना पुल बहा, रुद्रप्रयाग-मदमहेश्वर ट्रैक पर फंसे 125 यात्री, 10 लोग बचाए गए

देहरादून/रुद्रप्रयाग : (Dehradun/Rudraprayag) उत्तराखंड राज्य के जनपद रुद्रप्रयाग में मदमहेश्वर ट्रैक पर गोंडार नदी पर बना वैकल्पिक पुल शुक्रवार को बह गया और ट्रैक पर लगभग 125 लोग फंस गए। हालांकि एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। ट्रैक पर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है।

आपातकालीन परिचालन केंद्र रुद्रप्रयाग के अनुसार रुद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ तहसील अंतर्गत वनतोली गोंडार में मारकंडा नदी पर बना वैकल्पिक पैदल पुल के बहने से मदमहेश्वर मंदिर में लगभग 100 व्यक्ति और ऑन ट्रैक पर 20-25 व्यक्ति फंस गए। हालांकि सभी सुरक्षित हैं। पीडब्ल्यूडी ऊखीमठ तहसील प्रशासन से टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। हेली रेस्क्यू के लिए कार्य गतिमान है। रांसी से नानू चट्टी वैकल्पिक हेलीपैड बनाया जा रहा है, वहीं से सभी यात्रियों का रेस्क्यू किया जाएगा।

वहीं मदमहेश्वर ट्रैक पर गोंडार के पास फंसे लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की एक टीम इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में हेलीकॉप्टर से मदमहेश्वर से पांच किलोमीटर नीचे नानू नामक स्थान पर पहुंच गई है। वहां पर करीब 25 से 30 लोग हैं। अभी तक 10 लोगों को रेस्क्यू कर हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। शेष लोगों को भी जल्द ही रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा। एसडीआरएफ की एक अन्य टीम पोस्ट अगस्त्यमुनि से पैदल मार्ग से होते हुए घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

Exit mobile version