India Ground Report

Dehradun : एनडीपीएस एक्ट के तहत 4917 अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून: (Dehradun) उत्तराखंड पुलिस ने राज्य में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act in the state) के अन्तर्गत कुल 4917 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि राज्य को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस अपराधियों की धड़पकड़ के लिए प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत प्रदेश में जनवरी 2021 से अगस्त 2023 तक एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कुल 4917 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही कुल 814 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कुल 1620 अभियुक्तों का चालान किया गया है।

उन्होंने बताया कि अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान भी चलाये जाते हैं। समस्त जनपद प्रभारियों को विशेष निर्देशित किया गया है कि अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए।

Exit mobile version