India Ground Report

Dausa : झूठी कहानी रचकर दोस्तों से गायब करवाई कार, तीन आरोपी गिरफ्तार

दौसा : दौसा की कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से क्लेम उठाने के लिए कार चोरी की झूठी कहानी रचकर वाहन को खुर्द-बुर्द करने की वारदात को अंजाम देने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी हीरालाल सैनी ने बताया कि 23 जुलाई को दीपक प्रजापत निवासी रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कार की सर्विस करवाने व कपड़े लेने के लिए दौसा आया था। शाम को मंडी रोड़ पर कार खड़ी करके कपड़े लेने गया, जहां से वापस लौटने पर कार नहीं मिली तो रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, सिकंदरा व गठवाड़ी टोल के फुटेज चेक किए, लेकिन किसी भी टोल से कार का क्रॉस करना नहीं पाया गया। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध बाइक के नंबर के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरे षडयंत्र का खुलासा हुआ। उसने बताया कि कार की वर्तमान कीमत करीब 5-6 लाख रुपए है, जबकि कार मालिक ने उस पर 12 लाख 66 हजार का लोन ले रखा है। ऐसे में उसने षडयंत्रपूर्वक कार को अपने साथियों की मदद से चोरी करवाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ी करवा दिया और झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाकर इंश्योरेंस क्लेम उठाने तथा फाइनेंस नहीं चुकाने के नियत से षड्यंत्र रचा। मामले में पुलिस ने जयपुर ग्रामीण जिले के आंधी थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी दीपक प्रजापत, रामचंद्र माली व रवि माली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी जप्त की है।

Exit mobile version