India Ground Report

Darang: सिपाझार में गांजा के साथ तीन युवक गिरफ्तार

दरंग:(Darang) दरंग जिले के सिपाझार में बीती रात गांजा के साथ तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिपाझार पुलिस ने आज बताया है कि सिपाझार पुलिस (Sipajhar police) ने तीनों युवकों को सिपाझार के शिंगीमारी से एक ही गांव से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार तीनों की पहचान जियाउल हक, गियासुद्दीन अहमद और आलामिन हक के रूप में की गयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि तीनों पूर्व की तरह गांजा बेचने के लिए पहुंचे थे। फिलहाल दरंग पुलिस सिपाझार थाने में तीनों से गहन पूछताछ कर रही है। साथ ही इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Exit mobile version