India Ground Report

Damoh : मप्र के दमोह में अदालती आदेश पर ईसाई मिशनरी के शैक्षणिक संस्थानों पर सीबीआई का छापा

दमाेह : (Damoh) मध्य प्रदेश के दमोह जिले में अदालती आदेश की तामील करते हुए शुक्रवार रात सीबीआई ने एक ईसाई मिशनरी की शिक्षण संस्थाओं (CBI raided educational institutions of a Christian missionary) पर छापा मारा। बाइबल और नर्सिंग कॉलेज में दो गाड़ियों में अफसरों की टीम पहुंची। जांच अधिकारियों की यह टीम सीबीआई भोपाल की है। आने वाले समय में कई बड़े खुलासे होने की आशंका है।

क्रिश्चियन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय लाल के नर्सिंग और बाइबल कॉलेज में शुक्रवार देररात यह कार्रवाई की गई। दमोह मसीही समाज के आधारशिला संस्थान द्वारा संचालित नर्सिंग ट्रेनिंग कालेज पर उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआइ ने प्रदेश के अनेक कॉलेजों की जांच प्रारंभ की है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई। बताया गया कि नर्सिंग कालेज की जांच के लिए सीबीआई भोपाल की टीम एक निरीक्षक के नेतृत्व में जांच कर रही है। टीम में एक न्यायिक अधिकारी, राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। सीबीआई ने दोनो कॉलेजों के दस्तावेजों की जांच की। दमोह के नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि सीबीआई की टीम नर्सिंग कालेज से संबंधित जांच कर रही है।

Exit mobile version