India Ground Report

Dambulla : भारत महिला एशिया कप के फाइनल में, बांग्लादेश को दी 10 विकेट से करारी शिकस्त

दांबुला : (Dambulla) रेणुका सिंह ठाकुर (4 ओवर एक मेडन 10 रन 3 विकेट) और राधा यादव (4 ओवर एक मेडन 14 रन 3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर नौवीं बार एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया।

81 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और केवल 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 83 रन बनाकर मैच 10 विकेट से भारत की झोली में डाल दिया।

मंधाना 39 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की बदौलत 55 और शेफाली 28 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 26 रन बनाकर नाबाद रहीं।

बांग्लादेश की टीम 80 रन पर सिमटी, रेणुका और राधा की शानदार गेंदबाजी

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत रेणुका और राधा ने बिगाड़ दी। केवल कप्तान निगार सुल्ताना (32) और शोमा अख्तर (19) ही कुछ संघर्ष कर सकीं। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छु सका। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 80 रन ही बना सकी।

भारत की तरफ से रेणुका और राधा ने 3- 3, पूजा वस्त्राकर और दीप्ती शर्मा ने 1- 1 विकेट लिया।

Exit mobile version