India Ground Report

Dadra and Nagar Haveli : दादरा और नगर हवेली के दादरा गांव में प्लास्टिक कंपनी में भीषण आग से कई कंपनियां चपेट में

दादरा और नगर हवेली : (Dadra and Nagar Haveli) दादरा और नगर-हवेली के दादरा गांव में प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी (plastics manufacturing company) में अचानक भीषण आग भड़क उठी। कंपनी में बहुत अधिक मात्रा में प्लास्टिक सामग्री मौजूद होने के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेज फैल गई कि कंपनी परिसर में छोटे-बड़े विस्फोट भी होने लगे, जिससे स्थिति और भयावह हाे गयी। देखते-ही-देखते आग की लपटाें ने पास की अन्य कंपनियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही दादरा और नगर-हवेली के फायर फाइटर्स तुरंत मौके पर पहुंचे। उनके साथ अन्य क्षेत्रों—वापी, सगीगाम आदि की फायर टीमों को भी सहायता के लिए बुलाया गया। प्लास्टिक के कारण फायर फाइटर्स के लिए आग पर काबू पाना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।

आसपास के खतरनाक क्षेत्रों को खाली कराया गया

इस घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के जोखिम वाले इलाकों को तुरंत खाली करवाया, ताकि किसी तरह की जानहानि न हो। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कुलिंग की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है।

दादरा और नगर-हवेली फायर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अमरत लाल (Amrat Lal, Deputy Director of the Dadra and Nagar Haveli Fire Department) ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी और सहायता के लिए वापी तथा सगीगाम की फायर टीमों को भी बुलाया गया था। चूंकि कंपनी में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक मौजूद था, इसलिए आग बुझाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आग आसपास की कंपनियों में भी फैल गई थी, जिसके कारण वहां भी नुकसान हुआ है। आग किस वजह से लगी, अभी यह जांच का विषय है।

Exit mobile version