कूचबिहार : (Cooch Behar) दिनहाटा-2 प्रखंड के चौधरीहाट के जागीर बालाबाड़ी सीमा (Jagir Balabari border of Chowdharyhat in Dinhata-2 block) पर एक टेनिस बॉल के अंदर से लाखों रुपये के सोने के बिस्कुट बरामद किए गए (Gold biscuits worth lakhs of rupees have been recovered from inside a tennis ball) हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 138 वीं बटालियन की कार्रवाई में 364.750 ग्राम सोना बरामद किया गया है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 40 लाख 97 हजार 347 रुपया है।सीमा प्रहरी इस बात की जांच कर रहे हैं कि इन बिस्कुटों को तस्करी के लिए कहां ले जाया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 30 अगस्त को बीएसएफ 138 वीं बटालियन नेचौधरीहाट के झिकरी सीमा क्षेत्र में 21 टेनिस बॉल के अंदर 43 सोने के बिस्कुट बरामद किए थे। एक बार फिर सीमा से सोने के बिस्कुट की बरामदगी से हड़कंप मच गया है।
Cooch Behar : बीएसएफ की कार्रवाई में गोल्ड बिस्कुट बरामद
