spot_img
HomelatestCooch Behar : कूचबिहार में जलाशय में पलटी बस, कई घायल

Cooch Behar : कूचबिहार में जलाशय में पलटी बस, कई घायल

कूचबिहार : (Cooch Behar) कूचबिहार जिले कूचबिहार दो नंबर ब्लॉक के मधुपुर के कालपानी इलाके में नए साल के पहले दिन पिकनिक के लिए जाते एक बस एक जलाशय में पलट गई। इस घटना से बस में सवार कम से कम 25 पिकनिक यात्री घायल हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोग बस के अंदर फंसे घायलों को निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छोड़ दिया गया। घटना की सूचना पाकर पुंडीबारी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क हादसा कैसे हुआ इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। एक घायल यात्री ने बताया कि पिकनिक बस कूचबिहार के ब्लॉक नंबर एक अंतर्गत मोआमारी इलाके के धर्मारबाजार से गरुबटन के लिए रवाना हुई थी। सड़क पर काफी कोहरा था जिसकी वजह से बस मधुपुर क्षेत्र के कालपानी के भूतकुरा इलाके में जलाशय में गिर गयी।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर