India Ground Report

Colombo : साउथ कोरिया भेजी गई श्रीलंकाई तीरंदाजी टीम के दो खिलाड़ी एयरपोर्ट से लापता

कोलंबो: (Colombo) विशेष प्रशिक्षण के लिए दक्षिण कोरिया भेजे गए श्रीलंका के दो राष्ट्रीय तीरंदाजी खिलाड़ी वहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही एयरपोर्ट से लापता हो गए।कोलंबो पोस्ट के मुताबिक खेल मंत्रालय की मंजूरी के बाद श्रीलंका तीरंदाजी संघ (एसएलएए) ने विशेष प्रशिक्षण के लिए अपने पांच खिलाड़ी व एक कोच की टीम दक्षिण कोरिया भेजी थी। खबर है कि इस टीम के दो खिलाड़ी दक्षिण कोरियाई हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान टीम प्रबंधन या अन्य साथी खिलाड़ियों को बताए बिना अचानक लापता हो गए। जिसके बाद 21-25 अगस्त तक वहां आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र में श्रीलंका के केवल तीन खिलाड़ी व कोच ने हिस्सा लिया।

श्रीलंका तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष रोशन कदनताची ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि टीम मैनेजर की रिपोर्ट के मुताबिक खेल निदेश के साथ-साथ श्रीलंका की सेना और नौसेना के खेल अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है।

Exit mobile version