India Ground Report

Chittorgarh : छह चरण में हुई सांवलिया सेठ के भंडार की गणना, 28 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा, करीब डेढ़ किलो सोना व दो क्विंटल चांदी भी

चित्तौड़गढ़ : (Chittorgarh) वैश्विक आस्था के केंद्र भगवान श्री सांवलिया सेठ के (Lord Shri Sanwalia Seth) भंडार से निकली चढ़ावा राशि की गणना छठे चरण में पूरी हुई। साथ ही सोने एवं चांदी के आभूषण का भी तौल किया गया। भेंट कक्ष एवं भंडार से 28 करोड़ 32 लाख रुपए की चढ़ावा राशि निकली है। इसके अलावा भेंट कक्ष एवं भंडार से करीब डेढ़ किलो सोना तथा दो क्विंटल चांदी निकली है।

जानकारी में सामने आया कि भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार गत दिनों कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को खोला गया था। इसके बाद से लगातार चढ़ावा राशि की गणना का दौर जारी था। हरियाली अमावस्या एवं रविवार को भारी भीड़ के कारण भंडार से चढ़ावा राशि की गणना नहीं की गई थी। पांच चरण तक भंडार से 22 करोड़ 1 लाख 90 हजार 200 रुपए की दान राशि प्राप्त हुई थी। वहीं छठे चरण में बुधवार को राशि की गणना में 20 लाख 85 हजार 877 रुपए प्राप्त हुवे। ऐसे में छह ही चरण में भंडार से कुल 22 करोड़ 22 लाख 76 हजार 77 रुपए प्राप्त हुवे। इसके अलावा भेंट कक्ष से 6 करोड़, 9 लाख, 69 हजार 478 रुपए प्राप्त हुए। ऐसे में भंडार एवं भेंट कक्ष में ऑनलाइन मिला कर 28 करोड़ 32 लाख 45 हजार 555 रुपए प्राप्त हुवे। इसी प्रकार भंडार से 410 ग्राम सोना तथा 80 किलो 500 ग्राम चांदी प्राप्त हुई है। साथ ही भेंट कक्ष में 1 किलो 33 ग्राम सोना तथा 124 किलो चांदी प्राप्त हुई है। भंडार की गणना के दौरान श्री सांवलिया मंदिर बोर्ड चेयरमैन हजारीदास वैष्णव, सदस्य पवन तिवारी, किशन अहीर, श्री सांवलिया मंदिर मंडल की सीईओ एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिव शंकर पारीक, लेखाधिकारी राजेंदसिंह सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

Exit mobile version