India Ground Report

Chittorgarh : चितौड़ पुलिस ने दबिश देकर पकड़े वांछित चार सौ से अधिक बदमाश

चित्तौड़गढ़ : जिला पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व एरिया डोमिनेंश के लिए एक दिवसीय विशेष अभियान चला कर रविवार तड़के बड़ी कार्रवाई की। जिले के समस्त पुलिस अधिकारी व सिपाहियों की 125 विशेष टीमों ने विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर एक ही दिन में कुल 434 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पिछले ढाई माह में जिले में पांच बार दबिश देकर अब तक कुल 2132 अपराधियों को अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेंस के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एक विशेष अभियान रविवार तड़के संपूर्ण जिले में चलाया गया। इसमें जिले के चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेगू, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा व भदेसर वृत्त के समस्त वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 125 विशेष टीमें गठित की गई। इसमें समस्त थाना, पुलिस लाइन के जाब्ता व कार्यालयों के पुलिस कर्मियों को एकत्रित किया गया। रविवार तड़के कुल 621 पुलिसकर्मियों द्वारा जिले के 485 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई। यहां से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, उदघोषित अपराधी, धारा 299 सीआरपीसी में वांछित, विभिन्न प्रकरणों में वांछित एवं अन्य अधिनियमों में कुल 434 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version