India Ground Report

Chitrakoot : अवैध संबंध के शक में पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या

चित्रकूट : चित्रकूट जिले के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के सेमरदहा गांव में एक व्यक्ति ने कथित अवैध संबंधों का संदेह होने पर पत्नी और नाबालिग बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के सेमरदहा गांव में रविवार दोपहर करीब एक बजे नंदकिशोर त्रिपाठी (40) ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पत्नी प्रमिला त्रिपाठी (36) और नाबालिग बेटी खुशी (16) को गोली मार दी।

उन्होंने बताया कि प्रमिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि खुशी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

एएसपी ने बताया कि अब तक की जांच-पड़ताल में सामने आया कि बेटी के हाथ में एक युवक के नाम का टैटू गुदा था, इसकी वजह से वह उस पर अवैध संबंधों का शक करता था।

त्रिपाठी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक पुलिस ने उसके घर से बरामद कर ली है और आरोपी नंदकिशोर त्रिपाठी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम तैनात की गई हैं।

Exit mobile version