India Ground Report

Chhindwara : मप्र के छिंदवाड़ा में यात्री बस पलटी, पांच की मौत, 40 घायल

छिंदवाड़ा : (Chhindwara) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में गुरुवार रात भीषण सड़क हादसा हाे गया। यहां पांढुर्णा के मोहि घाट पर भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा ट्रेवल्स की यात्री बस अनियंत्रित हाेकर पलट गई। हादसे में पांच लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि 40 लाेग घायल हुए हैं। घायलाें में कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस ने घायलों को स्‍थानीय लोगों की मदद से अस्‍पताल में भर्ती कराया।

यह हादसा नागपुर-भोपाल एनएच 47 पर रात करीब साढ़े दस बजे हुआ । सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी समेत पुलिस बल पहुंचा और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पांर्ढुणा सिविल अस्पताल के डॉ. मिलिंद गजभिये और डॉ. विनित श्रीवास्तव ने बताया कि जिन घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया था उनमें से पांच की मौत हो गई है। अन्य का इलाज जारी है। वहीं हादसे के समय बस में सवार यात्री अभिजीत कंडू ने बताया कि हादसे के वक्त बस की स्पीड काफी ज्यादा थी।

Exit mobile version