India Ground Report

Chhattisgarh : जंगली हाथी के हमले में महिला की मौत

Chhattisgarh: Woman killed in wild elephant attack

अंबिकापुर: (Ambikapur) छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि जिले के लुण्ड्रा वन परीक्षेत्र के अंतर्गत रीरी डांडपारा गांव में जंगली हाथी के हमले में खनखनी नगसिया (55) की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि वन विभाग को जानकारी मिली है कि बृहस्पतिवार शाम नगसिया किसी काम से अपने खेत गई थी। अधिकारियों ने बताया कि जब वह वापस घर जा रही थी तब दल से बिछड़े हाथी से उनका सामना हो गया, जिसके बाद हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला।अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद ​वन विभाग के दल को घटनास्थल रवाना किया गया और शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों को तत्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। क्षेत्र में हाथियों के विचरण की सूचना के बाद ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है।

Exit mobile version