
Chennai : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दिल्ली में आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त किया

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
चेन्नई:(Chennai ) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) ने दिल्ली में एक इमारत में लगी भीषण आग के कारण हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
स्टालिन ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में भीषण आग हादसे (“Great fire accident in Delhi) में इतने लोगों की मौत होने से बेहद दुखी हूं। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार की शाम आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य झुलस गए। यह आग संभवत: वातानुकूलित मशीन में विस्फोट होने के कारण लगी थी।