India Ground Report

Chennai : चेन्नई पुलिस ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के लिए ट्रांसपोर्ट एडवाइजरी जारी की

चेन्नई : ग्रेटर चेन्नई पुलिस (जीसीपी) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 09 अप्रैल को प्रस्तावित रोड शो के मद्देनजर यातायात की व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें आम आदमी को यह चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति पुलिस द्वारा जारी हिदयातों का उल्लंघन न करे। बतादें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मो तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के सिलसिले में चेन्नई के थियागराया रोड पर शाम 6 बजे एक चुनावी रोड शो में हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर चेन्नई पुलिस ने दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे के बीच जीएसटी रोड, माउंट पूनामल्ली रोड, सीआईपीईटी जंक्शन, 100 फीट रोड, अन्ना सलाई, एसवी पटेल रोड, गांधी मंडपम रोड और टी नगर के आसपास रोड शो के आसपास के इलाकों में भीड़भाड़ से बचने की चेतावनी दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, थियागराया रोड को स्टेराइल जोन घोषित कर दिया गया है और दोपहर 3 बजे से वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रोड शो के पूरा होने तक थियागराया रोड के साथ-साथ वेंकट नारायण रोड, जीएन चेट्टी रोड और नॉर्थ बोआग रोड पर भी पार्किंग पर रोक लगा दी गई है। दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक रोड शो से संबंधित आठ सड़कों पर व्यावसायिक वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।

Exit mobile version