India Ground Report

Chennai : तमिलनाडु में 79 फीसदी जल और 21 प्रतिशत स्थलीय पक्षी: वन विभाग

चेन्नई : (Chennai) वन विभाग की तरफ से किए गए तमिलनाडु सिंक्रोनाइज्ड पक्षी आकलन में पक्षियों का दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है। पक्षियों की कुल संख्या 6,80,028 में करीब 79 प्रतिशत जल पक्षी और लगभग 21 प्रतिशत स्थलीय पक्षी पाए गए हैं।

तमिलनाडु के सभी 38 जिलों में 27 और 28 जनवरी को किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, आर्द्रभूमि/जल निकायों/पक्षी अभयारण्यों में 894 सम्मिलित अध्ययन स्थलों में जिनमें वन क्षेत्रों में 179, ग्रामीण क्षेत्रों में 555 और शहरी क्षेत्रों में 170 स्थल शामिल हैं।वन विभाग की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार 389 पक्षी प्रजातियों को शामिल करते हुए करीब 6,80,028 पक्षी पाए गए। इनमें से 120 प्रजातियां जलीय पक्षी पाई गईं और शेष 269 स्थलीय पक्षी प्रजातियां हैं।

बताया गया है कि 79 प्रतिशत (5,36,245) जल पक्षी हैं और 21 प्रतिशत (1,43,783) स्थलीय पक्षी हैं। जल पक्षी प्रजातियों में जलपक्षी (बतख), फ्लेमिंगो, ग्रीब्स, रेल्स और क्रेक्स, वेडर्स, गल्स और टर्न्स , स्टॉर्क, डार्टर और कॉर्मोरेंट, पेलिकन, बिटर्न, एग्रेट्स, हेरोन्स, इबिसेस और स्पूनबिल्स शामिल है।

अध्ययन में कुल 6,450 स्वयंसेवकों तथा पक्षी प्रेमियों के साथ-साथ गैर सरकारी संगठनों और वन विभाग के 3,350 कर्मचारियों सहित कुल 9,800 लोगों ने हिस्सा लिया।

Exit mobile version