India Ground Report

Chatra : चतरा में टीपीसी के एरिया कमांडर सहित तीन उग्रवादी विदेशी हथियार के साथ गिरफ्तार

चतरा: (Chatra) जिले की पिपरवार थाना पुलिस ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के एरिया कमांडर अभय उर्फ छोटन तुरी सहित तीन उग्रवादियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक मेड इन ईटली लिखा पिस्टल, एक मेड इन यूएसए लिखा पिस्टल, एक देशी कट्टा, 17 गोली, एक मैगजीन, पांच मोबाईल, दो एयरटेल का वाईफाई, दो डायरी और एक बाइक बरामद किया गया है।

चतरा एसपी राकेश रंजन ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में एरिया कमांडर छोटन तुरी उर्फ बादल तुरी, दस्ता सदस्य राकेश कुमार सिंह और ताकिर आलम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पूरनाडीह कोल परियोजना के कोल – व्यवसायियों में भय व्याप्त करने एवं मैथन पॉवर लिमिटेड के लिफ्टर बिनोद गिरी पर गोली चलाने वाले टीपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमाण्डर सहित तीन उग्रवादियों को विदेशी हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने बताया कि बीते छह मई को पिपरवार थाना के पूरनाडीह कोल परियोजना स्थित कांटा घर संख्या एक के समीप बाइक सवार अज्ञात तीन व्यक्तियों की ओर से रंगदारी के रूप में लेवी की वसूली करने तथा कोल-व्यवसायियों में भय व्याप्त करने के उद्देश्य से मैथन पॉवर लिमिटेड के लिफ्टर बिनोद कुमार गिरि को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था।

एसपी ने बताया कि घटना के बाद मामले का खुलासा करने के लिए टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष कार्यबल (एसआईटी) का गठन किया गया। टीम ने त्वरित अनुसंधान एवं तकनीकी सहयोग से छापेमारी कर टीपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर अभय उर्फ छोटन तुरी सहित कुल तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है। दस्ता सदस्य और बाहर से समर्थन देने वाले सदस्यों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version