spot_img
HomeChandigarhChandigarh : अमृतसर में थाने पर ग्रेनेड हमला करने वाले दो आराेपित...

Chandigarh : अमृतसर में थाने पर ग्रेनेड हमला करने वाले दो आराेपित गिरफ्तार

पुलिस ने आराेपिताें के कब्जे से हेरोइन, पिस्तौल व हैंड ग्रेनेड किए बरामद
चंडीगढ़ : (Chandigarh)
पंजाब पुलिस ने अमृतसर जिले में थाने पर ग्रेनेड हमला करने वाले दाे आरोपिताें काे हथियार व ग्रेनेड समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि पुलिस स्टेशन इस्लामाबाद पर हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले दो आरोपिताें को गिरफ्तार गया किया है। इस नार्को-टेरर मॉड्यूल को विदेश में बैठे ऑपरेटर चला रहे थे।

डीजीपी गाैरव यादव ने बताया कि आरोपिताें ने 17 दिसंबर को इस्लामाबाद थाने पर ग्रेनेड हमला किया था। उन्हाेंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपित गुरजीत सिंह (निवासी डांडे, अमृतसर ग्रामीण) और बलजीत सिंह (निवासी छप्पा, तरनतारन) को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी न केवल इस हमले में शामिल थे बल्कि ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के जरिए देश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे। जांच में पुलिस ने इन आरोपिताें के पास से 1.4 किलो हेरोइन, एक हैंड ग्रेनेड और दाे पिस्तौल बरामद की हैं। इस बरामदगी से साफ होता है कि संगठित तरीके से भारत में नशा और हिंसा फैलाने की कोशिश की जा रही है।

जांच में यह भी पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी विदेश में बैठे संचालकों के निर्देश पर काम कर रहे थे। बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासियां, साथी जीवन फौजी और गोपी नवांशहरिया पहले ही इस हमले की जिम्मेदारी ले चुके हैं।

पुलिस के अनुसार इस मॉड्यूल से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी गई है। अभी तक इन दो आरोपिताें को मिला कर पुलिस हैप्पी पासियां के 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि तीन आरोपित यूपी में बीते दिनाें एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। मारे गए आरोपित गुरदासपुर में ब्लास्ट कर भागे थे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर