चंडीगढ़: (Chandigarh) फरीदकोट जिले के शहर कोटकपूरा में बुधवार सुबह एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे का मुख्य कारण तेज बरसात बताई जा रही है। बरसात के कारण कच्चे मकान की छत गिरने से यह हादसा हुआ है।
कोटकपूरा शहर के देवीवाला रोड स्थित बिजली घर के सामने गली नंबर 6 निवासी गगनदीप सिंह परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। सुबह के समय छत गिरने से परिवार के सभी सदस्य उसमें दब गए। लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और उपचार के लिए गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल फरीदकोट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त करनजीत कौर, उसके चार साल के बेटे गैवी और पति गगनदीप सिंह के रूप में हुई है। मृतका करनजीत कौर छह माह की गर्भवती थी।