चंडीगढ़ : (Chandigarh) अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब (Sri Darbar Sahib in Amritsar) को बुधवार को लगातार तीसरे दिन आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई है। ई-मेल के माध्यम से मिल रही धमकियों के बाद सुरक्षा को पहले से और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। दरबार साहिब परिसर के बाहर सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) (BSF) को तैनात कर दिया गया है।
बुधवार को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने यहां बम निरोधक दस्ते को स्थाई रूप से तैनात कर दिया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee) (SGPC) को इससे पहले सोमवार तथा मंगलवार को भी मेल आ चुकी है। बुधवार को मिली ई-मेल में दावा किया गया कि पाइपों में आरडीएक्स भरकर मंदिर के अंदर धमाके किए जाएंगे। मेल मिलने के बाद एसजीपीसी की सूचना पर पुलिस ने परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया। जांच के लिए डॉग और बम स्क्वायड पहुंचा। लगातार मिल रही धमकियों के बाद पुलिस अलर्ट पर है। मंगलवार को धमकी मिलने के बाद दरबार साहिब परिसर में बीएसएफ जवान और पुलिस कमांडो तैनात किए गए हैं। हर आने-जाने वाले की जांच की जा रही है।
एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी (SGPC chief Harjinder Singh Dhami) ने बताया कि 15 जुलाई को दूसरी ई-मेल केरल के मुख्यमंत्री और पूर्व चीफ जस्टिस की फेक आईडी से भेजी गई थी। आज सुबह आसिफ कपूर नाम के ई-मेल एड्रेस से ईमेल आई। ये ईमेल मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) को भी भेजी गई है। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से हमारे आस्था के केंद्र गोल्डन टेंपल (Golden Temple) को टारगेट किया जा रहा। वर्ष 1984 में श्री दरबार साहिब का बहुत नुकसान हुआ था। गुरुओं द्वारा दिए गए उपदेश कुछ लोगों को अच्छे नहीं लग रहे। 14 जुलाई से लगातार धमकी भरी ईमेल आ रही हैं। पुलिस को इस मामले में ठोस कार्रवाई करते हुए आरोपित को पकड़ना चाहिए।